हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न | साइकोलॉजी
क्या आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग व इन्वेस्टिंग करते हैं तो आपको कैंडलस्टिक पैटर्न में हैमर कैंडल का ज्ञान होना ही चाहिए क्योंकि आप एक ट्रेंडर व इन्वेस्टर हो इसलिए यहां कैंडल आपको मार्केट के डॉनट्रेंड में दिखाई देगी यहां पर इसकी बॉडी बहुत कम होगी या फिर होगी ही नहीं और यहां जो इसकी विक है वह दो गुना या तीन गुना अधिक हो सकती है आप इसे इस डायग्राम में अच्छे से समझ सकते हैं |हैमर पैटर्न की स्थिति
आप देखना चाहते हैं कि हैमर पैटर्न बनता कहा है और दिखता कैसा है मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बता देता हूं अब आप इसके साथ ही किसी भी शेयर को साथ खोलो और फिर उस चार्ट में गिरते हुए मार्केट को देखो मतलब की डाउन ट्रेंड देखो आपको कहीं हैमर नजर में आएगा वह कही दिख जाए तो आप समझ लेना कि अब मार्केट अपट्रेंड में है, मतलब कि इसके भाव बढ़ सकते हैं खास तो यह समझना है कि सेलर कमजोर हो गए हैं और अब बायर पावरफुल बन गए हैं वह मार्केट को ऊपर लेकर जाएंगे आपने यहां देखा कि हैमर पैटर्न बॉटम में बनता है | 👉मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्नउदाहरण एक
इस उदाहरण में मैं टाटा मोटर्स के चार्ट में हैमर पैटर्न देखा है ऐसे ही आप अन्य किसी भी शेयर में इस पैटर्न को देख सकते हो यहां जो कैंडल दिख रहा है इसमें बॉडी कम है और विक इसकी दोगुनी है |उदाहरण दो
अपने जैसे पहले उदाहरण में देखा है वैसे ही इस उदाहरण में भी हम इस पैटर्न को देखने की वापस से कोशिश करते हैं देखो आप इस उदाहरण में भी देख कर समझ सकते हो कि किस प्रकार हैमर पैटर्न बनता है |लाभ
इस पैटर्न को अच्छे से समझ कर ट्रेडिंग करते हो तो मार्केट के अंदर आपको कहीं गुना लाभ हो सकता है परंतु आपको इसे ध्यान से समझना होगा और फिर ही ट्रेडिंग करनी होगी इसके साथ ही और कहीं सारी जानकारी रखना जरूरी है |हानि
यहां पैटर्न एक अच्छा पैटर्न तो है ही सही परंतु यह कभी-कभी धोखा भी दे देता है इसलिए इसके साथ और कहीं सारे इंडिकेटर का ध्यान रखना जरूरी है खास कर आप इनका प्रयोग करें जैसे रेजिस्टेंस और सपोर्ट लाइन का प्रयोग करना जरूरी है यहां पर आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं |साइकोलॉजी
👉हैमर कैंडल पर पहले विक्रेता कीमत को नीचे लेकर जाते हैं |👉फिर खरीदार आते हैं और कीमत को वापस से ऊपर लेकर जाते हैं इसे हैमर कैंडल के ओपन प्राइज से भी ऊपर बंद कर दिया जाता है |
👉यह दर्शाता है कि बुल्स नियंत्रण प्राप्त कर रहे हैं और ट्रेड रिवर्स हो सकता हैं यह इस प्रकार से हमें संकेत देते हैं |
👉रिवर्सल की पुष्टि हैमर कैंडल के ऊपर अगले कैंडल के क्लोज होने पर ही की जाएगी |