ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए नॉलेज

ट्रेडिंग और  इन्वेस्टिंग के लिए किस का नॉलेज होना चाहिए  

नमस्कार आज की इस दुनिया में आपको इन्वेस्टिंग के बारे में पता होना बहुत जरूरी है परंतु इन्वेस्टिंग के नाम से बहुत लोग डरते हैं| क्यों क्योंकि उन लोगों को रिस्क से डर लगता है कि मेरा पैसा कहीं डूब ना जाए हां यह बात सही है, की स्टॉक मार्केट के अंदर बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं परंतु यह गलत है कि आपका पैसा डूब सकता है आप अपने पूरे नॉलेज के साथ इन्वेस्टिंग करोगे तो आपका पैसा कभी नहीं डूबने वाला है| आप एक स्मार्ट इन्वेस्टिंग कर सकते हो परंतु इसके लिए आपको अलग-अलग जगह पर जाकर आपको सिखाना पड़ेगा की स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है | इसके क्या-क्या रूल है हां यह आपको और भी पता होना चाहिए कि यहां पर अलग-अलग रूल लगते हैं आपके यहां पर इसकी भी जानकारी होनी चाहिए जैसे:- 1. फंडामेंटल एनालिसिस 2.टेक्निकल एनालिसिस और भी बहुत सारी जानकारी होनी बहुत जरूरी है यह जानकारी  आप इकट्ठी करने के बाद आपको अब यह पता होना चाहिए कि आप इन्वेस्ट कहां-कहां कर सकते हो खासकर आप इन्वेस्ट खुद से इक्विटी के अंदर कर सकते हो या फिर  म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हो वह भी व्यवस्थित निवेश योजना के थ्रू जब आपका पैसा वहां पर इन्वेस्ट हो जाएगा तब आपको समय-समय पर देखना है कि कब उतार , चड़ाव  हो रहा है मान लीजिए आपने  इक्विटी के अंदर निवेश किया  यहां पर मार्केट रोजाना ऊपर नीचे होता रहता है तो आपके यहां पर हमेशा दिखेगा कि आपका पैसा कम ज्यादा होता हुआ परंतु ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड में भी मार्केट ऊपर नीचे न होता हो वहां पर भी मार्केट ऊपर नीचे होता है और आपके पैसों में परिवर्तन दिखेगा | तो अब हम बात करते हैं कि हमें इन्वेस्टिंग कहां करनी चाहिए और कहां पर सही इन्वेस्टिंग की जगह है  | आपके पास अधिक नॉलेज नहीं है तो आप इक्विटी में इन्वेस्ट न करें | आप इन्वेस्ट करना चाहते है तो म्यूचुअल फंड के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हो  यहां पर रिक्स  कम रहता है | ट्रेडिंग और  इन्वेस्टिंग करने के लिए किस-किस का नॉलेज होना चाहिए | 😀
आप ट्रेंडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं तो इन इन बातों को बहुत ध्यान में रखना जरूरी है हां इसे ध्यान में ही नहीं रखना  है इसकी आपको जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है और इसका नॉलेज तो आपको भरभूपू  होना चाहिए तभी जाकर आप एक सच्चे इन्वेस्टर और ट्रेडर बन सकते हो यह रहे कुछ पॉइंट जो आपको ध्यान रखना हैं | 

निष्कर्ष

आपको हमेशा एक बात ध्यान रखती है कि जब भी आप इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करो तो उससे पहले आप टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस अच्छे से कर दें और ट्रेडिंग करते समय साइकोलॉजी का बहुत महत्व होता है वहां पर आपकी साइकोलॉजी से आप ऊपर नीचे हो सकते हो तो उस पर आप थोड़ा कंट्रोल रखें |

डिस्क्लेमर

Your Finance Planet किसी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं देता है यह सिर्फ शिक्षा के पर्पश से आर्टिकल लिखा जाता है | आपको निवेश करना है तो आप अपने सलाहकार से रह ले और फिर अपने जोखिम पर निवेश करें |